मथुरा: दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा का अवतरण दिवस शुक्रवार को वात्सल्य दिवस के रूप में मनाया गया. इसमें सैकड़ों शिष्यों और भक्तों ने भाग लिया. मथुरा मार्ग स्थित वात्सल्य ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में शिष्य और भक्तों ने दीदी मां को पुष्प माला और शाॅल आदि भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी. भक्तों ने उनकी दीर्घायु की कामना की और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके साथ उपस्थितजनों ने दीदी मां के दिव्य प्रवचनों को सुना.
वात्सल्य दिवस के रूप में मना साध्वी ऋतंभरा का अवतरण दिवस - मथुरा में मना साध्वी ऋतम्भरा का जन्मदिन
हर साल की तरह इस बार भी दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा का अवतरण दिवस शुक्रवार को वात्सल्य दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर भक्तों ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उनकी दीर्घ आयु की कामना की.
दीदी का मनाया गया अवतरण दिवस
साध्वी सत्यप्रिया ने बताया कि आज परम पूज्य दीदी मां वात्सल्य मूर्ति साध्वी ऋतंभरा का पूरा वात्सल्य परिवार ही नहीं, भारत और विदेश में रहने वाले सभी भाई-बंधु दीदी मां का अवतरण दिवस मना रहे हैं. दीदी मां के अवतरण दिवस को वात्सल्य ग्राम में हर वर्ष वात्सल्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. शुक्रवार को दीदी मां के द्वारा संचालित गुरुकुलम के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं.
लोगों ने दीदी को दी बधाई
एक जनवरी 2021 को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीदी मां साध्वी ऋतंभरा का अवतरण दिवस वात्सल्य दिवस के रूप में मनाया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्तों ने दीदी मां ऋतंभरा को फूल माला पहनाकर और पुष्प आदि भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी.