उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्माष्टमीः ठाकुरजी को अर्पण की गई कारागर में बनी पोशाक, मंत्री सिर पर रखकर पहुंचे बांके बिहारी मंदिर - कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति

भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मथुरा के मंदिर परिसर मनाया जाएगा. वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में जिला कारागार में कैदियों द्वारा बनाई पोषाक को मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने ठाकुर जी को अर्पित की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 10:50 PM IST

कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति और श्री कृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने दी जानकारी

मथुरा: अपने नटखट कन्हैया श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बुधवार की देर शाम को ठाकुर जी के समक्ष ढोल नगाड़े बैंड बाजे के साथ पोशाक अर्पण की गई. इसी पोशाक को धारण करने भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मंदिर परिसर में मनाया जाएगा. यह पोशाक कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति अपने सिर पर रखकर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे और अर्पित किया.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दुल्हन की तरह सजा बांके बिहारी मंदिर.

कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने अर्पित की पोषाक: कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने वृंदावन में स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों द्वारा ठाकुर बांके बिहारी के लिए निर्मित की गई पोषाक को मंदिर के सेवायत गोस्वामियों को सौंपा. काफी समय से जन्माष्टमी के अवसर के लिए जिला कारागार मथुरा में बंद कैदियों द्वारा ठाकुर बांके बिहारी के लिए पोषक बनाई जा रही थी. जिला कारागार मथुरा में निरुद्ध 8 कैदियों द्वारा एक सप्ताह के भीतर बांके बिहारी के लिए पोशाक तैयार की. जिसे लेकर मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बांके बिहारी के दर्शन कर सेवायत गोस्वामी को ठाकुर जी के लिए बंदियों द्वारा बनाए गए वस्त्र भेंट कर दिए. मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इस अवसर पर कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि जिला कारागार मथुरा में बंद कैदियों द्वारा जो ठाकुर बांके बिहारी के लिए वस्त्र तैयार किए गए हैं. वह वस्त्र इस जन्माष्टमी पर ठाकुर बांके बिहारी धारण करेंगे. मंत्री ने बताया कि जहां मथुरा की जेल में हमारे बांके बिहारी ठाकुर जी का जन्म हुआ. आज इस जेल में कैदियों द्वारा बनाई गई पोशाक को कल जन्माष्टमी के अवसर पर बांके बिहारी हमारे पहनेंगे.

ठाकुरजी को अर्पण की गई पोशाक.


सुबह से होंगे कार्यक्रम:जन्माष्टमी को लेकर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर पर समय अनेक कार्यक्रम प्रातः काल से ही प्रारंभ हो जाएंगे. शहनाई ढोल नगाड़े वंदना के साथ ठाकुर जी की मंगला आरती 7 सितंबर प्रातः 5:30 पर होगी. प्रातः 8:00 बजे भगवान का दिव्या पंचामृत अभिषेक किया जाएगा. प्रातः 10:00 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम भागवत भवन और लीला मंच पर आयोजित किए जाएंगे.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दुल्हन की तरह सजा बांके बिहारी मंदिर.


जन्म महाअभिषेक मुख्य कार्यक्रम:7 सितंबर रात्रि 11:00 बजे श्री गणेश नवग्रह पूजन आरंभ होंगे. 1008 पुष्प कमल से ठाकुर जी का सहस्त्र चरण करते हुए साधु संत भजन गायन शुरू करेंगे. रात्रि 12:00 बजे भगवान का प्रकट उत्सव जो की 5250 वां जन्मोत्सव हर्षोल्लाह के साथ मनाया जाएगा. रात्रि 12:05 से रात्रि 12:20 तक जन्म अभिषेक कामधेनु स्वरूपा गौ माता के थन से किया जाएगा. रजत कमल पुष्प में विराजमान होंगे. ठाकुर जी रात्रि 12:20 से 12:40 तक महा अभिषेक होगा. रात्रि 12:40 से 12:50 तक श्रृंगार आरती होगी. श्री कृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर मंदिर परिसर के भागवत भवन में ठाकुर जी को पोशाक अर्पण की गई है. ये वही पोशाक है जब भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव होगा. इस पोशाक को धारण करके भगवान अपने भक्तों को दर्शन देंगे.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वृंदावन पहुंचे श्रद्धालु.

मथुरा में भी होगा भव्य मंदिर का निर्माणःशहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित राम दरबार मंदिर में बुधवार को अयोध्या राम जन्म भूमि और श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज पहुंचे. राम मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद गोपाल दास महाराज ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. मथुरा में भी श्री कृष्ण का मंदिर बनेगा समय आ रहा है. नृत्य गोपाल दास महाराज ने etv भारत से बातचीत करते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्म उत्सव की देशवासियों को शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़े-अलीगढ़ के लड्डू गोपाल की मूर्तियों की विदेश में बढ़ी मांग, 1000 करोड़ का व्यापार



यह भी पढ़े-Janmashtami : डिजिटल इफेक्ट्स से जीवंत हो उठेंगी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकियां, यहां हो रही खास तैयारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details