मथुरा: अपने नटखट कन्हैया श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बुधवार की देर शाम को ठाकुर जी के समक्ष ढोल नगाड़े बैंड बाजे के साथ पोशाक अर्पण की गई. इसी पोशाक को धारण करने भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मंदिर परिसर में मनाया जाएगा. यह पोशाक कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति अपने सिर पर रखकर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे और अर्पित किया.
कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने अर्पित की पोषाक: कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने वृंदावन में स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों द्वारा ठाकुर बांके बिहारी के लिए निर्मित की गई पोषाक को मंदिर के सेवायत गोस्वामियों को सौंपा. काफी समय से जन्माष्टमी के अवसर के लिए जिला कारागार मथुरा में बंद कैदियों द्वारा ठाकुर बांके बिहारी के लिए पोषक बनाई जा रही थी. जिला कारागार मथुरा में निरुद्ध 8 कैदियों द्वारा एक सप्ताह के भीतर बांके बिहारी के लिए पोशाक तैयार की. जिसे लेकर मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बांके बिहारी के दर्शन कर सेवायत गोस्वामी को ठाकुर जी के लिए बंदियों द्वारा बनाए गए वस्त्र भेंट कर दिए. मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इस अवसर पर कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि जिला कारागार मथुरा में बंद कैदियों द्वारा जो ठाकुर बांके बिहारी के लिए वस्त्र तैयार किए गए हैं. वह वस्त्र इस जन्माष्टमी पर ठाकुर बांके बिहारी धारण करेंगे. मंत्री ने बताया कि जहां मथुरा की जेल में हमारे बांके बिहारी ठाकुर जी का जन्म हुआ. आज इस जेल में कैदियों द्वारा बनाई गई पोशाक को कल जन्माष्टमी के अवसर पर बांके बिहारी हमारे पहनेंगे.
सुबह से होंगे कार्यक्रम:जन्माष्टमी को लेकर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर पर समय अनेक कार्यक्रम प्रातः काल से ही प्रारंभ हो जाएंगे. शहनाई ढोल नगाड़े वंदना के साथ ठाकुर जी की मंगला आरती 7 सितंबर प्रातः 5:30 पर होगी. प्रातः 8:00 बजे भगवान का दिव्या पंचामृत अभिषेक किया जाएगा. प्रातः 10:00 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम भागवत भवन और लीला मंच पर आयोजित किए जाएंगे.