मथुरा: जनपद जैंत कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े 6 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया. सूचना मिलते हुए पुलिस ने टीमों का गठन किया और पूरे जिले में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने डेढ़ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया. जबकि, अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय के मुताबिक जैंत कोतवाली क्षेत्र चौमुहां में शनिवार को स्कूल से घर जा रहे भानु (6) का बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन बच्चों की तलाश में दौड़ पड़े. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बच्चे की तलाश में टीमों का गठन किया. जिसमें एक टीम को सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगाया.