मथुरा: जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. ताजा मामला फरह थाना क्षेत्र का है जहां 29 वर्षीय मुकेश अपने साले के साथ मोटरसाइकिल से ससुराल जा रहा था. रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर से घटनास्थल पर ही मुकेश की मौत हो गई वहीं मुकेश का साला गया प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मथुरा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत - मथुरा न्यूज
मथुरा में मोटरसाइकिल से जा रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर एक की मौत हो गई है तो वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
थाना कोसीकला क्षेत्र के गांव मीना नगर का रहने वाला 29 वर्षीय मुकेश कल देर शाम अपनी बहन के घर परखम से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने साले के साथ आ रहा था. तभी रास्ते में फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात वाहन ने मुकेश की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही मुकेश की मौत हो गई तो वही मुकेश का साला गया प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मुकेश की शवको पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं गंभीर रूप से घायल गया प्रसाद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.