मथुरा:जिले के सुरीर थाना क्षेत्र में ईंट भट्टे पर कार्य करने वाला मजदूर अपनी चाची के साथ बाइक से मीरपुर गांव गया था. वापस आते समय लमतौरी गांव के पास मजदूर मोटरसाइकिल रोककर पानी पीने लगा. इस दौरान पीछे से दो युवक आ गए और तमंचे के बल पर उन्होंने फौजी से मोटरसाइकिल लूट ली और वहां से फरार हो गए.
मथुरा: तमंचे के बल पर मजदूर से लूटी बाइक - Bike looted from labor
मथुरा में दो युवकों ने एक मजदूर से तमंचे के बल पर उसकी मोटरसाइकिल लूट ली. घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. मजदूर ने सुरीर थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है.
सुरीर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी ईंट भट्टे पर काम करने वाला मजदूर फौजी अपनी चाची को दवाई दिला कर आ रहा था. इस दौरान रास्ते में जब उसे प्यास लगी तो वह एक नल के पास रुक कर पानी पीने लगा. इसी दौरान दो युवक आए और तमंचा दिखाकर मजदूर से मोटरसाइकिल की चाबी मांगने लगे. मजदूर ने बाइक की चाबी देने से मना किया तो दोनों युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद दोनों युवक मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए. पीड़ित मजदूर ने थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत करते हुए तहरीर दी है.