मथुरा : विधानसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की तैयारियां लगातार तेज होती रही हैं. इसी शृंखला में आगरा मंडलीय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर धर्म नगरी वृंदावन में 4 और 5 जुलाई को आयोजित होने जा रहा है. शिविर की तैयारियों को लेकर रविवार को प्रदेश के महामंत्री अनिल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित, प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी अमित सिंह आदि के द्वारा स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही स्थानीय पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया.
कांग्रेस के बड़े नेता धर्म नगरी वृंदावन में चलाएंगे पाठशाला, कार्यकर्ताओं को बनाएंगे ट्रेंड सिपाही - मथुरा
आगामी चुनावों में भाजपा के प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस अब अपने कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षित करने में जुटी है.
कहा कि भारतीय जनता पार्टी नए-नए मुद्दों के साथ कांग्रेस को टारगेट कर रही है. ऐसे में आगामी चुनावों में संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने, ग्रामसभा स्तर तक पहुंचने, बूथ लेवल तक पहुंच बनाने की कोशिश की जा रही है ताकि बूथ लेवल तक हमारा सिपाही मौजूद हो. इससे कोई भी गड़बड़ी न कर सकेगा.
प्रशिक्षित कार्यकर्ता होगा तो भाजपा के प्रोपोगंडा और उसकी चालों का मुकाबला कर सकेगा. इसी संदर्भ में ट्रेनिंग देने की योजना है. 2 दिन का शिविर है. इस दौरान तमाम नेता जिनको अनुभव है, वह यह प्रशिक्षण शिविर कराएंगे.
चुनाव से पूर्व कार्यकर्ताओं को एकजुट करने एवं बूथ स्तर तक कांग्रेस का सिपाही खड़ा करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले दो दिवसीय शिविर में आगरा मंडल के 250 कार्यकर्ता शामिल होंगे. वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय व वरिष्ठ नेता भी शिविर में शिरकत करेंगे. शिविर में छत्तीसगढ़ शाखा के प्रशिक्षक कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती एवं चुनाव में सफलता दिलाने का प्रशिक्षण देंगे.
इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं नेताओं द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. आगामी चुनावों को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा कमर कस ली गई है. इसी क्रम में कांग्रेस भी अपना कुनबा बढ़ाने में और कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में लगी हुई है.