उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा : खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कई वाहन जब्त - कोतवाली वृंदावन

मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने 4 डंपर, ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को कब्जे में ले लिया. पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.

कोतवाली वृंदावन.
कोतवाली वृंदावन.

By

Published : Sep 19, 2020, 2:36 PM IST

मथुरा:वृंदावन थाना क्षेत्र की जैत चौकी स्थित गांव गोंदा आट्स व देवी आट्स के खादर में अवैध खनन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. छापेमारी कर पुलिस ने 4 डंपर, ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को कब्जे में ले लिया. पुलिस की कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया. पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

मथुरा जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए यमुना खादर में अवैध खनन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वृंदावन थाना पुलिस ने समीपवर्ती ग्राम गोंदा आट्स व देवी आट्स के खादर में ग्रामीणों की सूचना पर अवैध खनन के कारोबार में लिप्त चार डंपर, दो ट्रैक्टर व एक जेसीबी मशीन को कब्जे में ले लिया. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर अवैध खनन कर रहे लोग फरार हो गए.

बता दें कि चौकी जैत में चौमुहां, आझई, जैत, राल, बाटी, अद्दा चौकी के ग्राम अक्रूर खादर, मथुरा गेट चौकी के पानीगांव पुल व रमणरेती चौकी की सुनरख खादर सहित विभिन्न क्षेत्रों में लंबे समय से खनन माफिया द्वारा टैक्टर-ट्रॉली व बुग्गियों से जेसीबी मशीन के सहयोग से मिट्टी-बालू का खनन किया जा रहा था. जिसकी शिकायत कई बार खनन विभाग व पुलिस के अधिकारियों से की गई थी. मामला डीएम के संज्ञान में आने के बाद थाना वृन्दावन पुलिस ने कार्रवाई की.

इस संबंध में एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि सभी जेसीबी मशीन सहित सभी वाहनों को सीज कर दिया गया है. जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गए हैं. इधर देवी आट्स की खादर में छापामारी होने से आसपास के इलाके के खनन माफिया सतर्क हो गये है.

-उदय शंकर सिंह, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details