मथुरा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव के आह्वान पर सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल रैली निकाली जा रही है. 16 तारीख से शुरू ये साइकिल रैली 26 तारीख तक चलेगी, इस साइकिल रैली की शुरुआत लखनऊ से हुई थी जो दिल्ली पहुंच कर समाप्त होगी.
मंगलवार को प्रसपा की साइकिल रैली मथुरा पहुंची, जहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद लोगों को संबोधित किया. लखनऊ से चलकर साइकिल रैली मथुरा पहुंची जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल से चलकर मथुरा पहुंचे. साइकिल यात्रियों का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया.