उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा पहुंची प्रसपा की साइकिल रैली, कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत - shivpal yadav

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की तरफ से सरकार के विरोध में साइकिल रैली निकाली जा रही है. मंगलवार को प्रसपा की साइकिल रैली मथुरा पहुंची. यह रैली 16 तारीख से लेकर 26 तारीख तक चलाई जाएगी.

Bicycle rally of Praspa workers
प्रसपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की

By

Published : Sep 23, 2020, 6:54 PM IST

मथुरा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव के आह्वान पर सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल रैली निकाली जा रही है. 16 तारीख से शुरू ये साइकिल रैली 26 तारीख तक चलेगी, इस साइकिल रैली की शुरुआत लखनऊ से हुई थी जो दिल्ली पहुंच कर समाप्त होगी.

मंगलवार को प्रसपा की साइकिल रैली मथुरा पहुंची, जहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद लोगों को संबोधित किया. लखनऊ से चलकर साइकिल रैली मथुरा पहुंची जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल से चलकर मथुरा पहुंचे. साइकिल यात्रियों का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया.

प्रसपा इन दिनों यूपी सरकार के खिलाफ विभिन्न तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. मथुरा पहुंचे पार्टी के नेताओं ने कहा कि पिछले सात माह से देश की जनता त्राहिमाम कर रही है. इस सरकार में हर वर्ग हर युवा पूरी तरह पस्त हो चुका है. लोग भुखमरी के कगार पर है. लोगों का रोजगार छिन चुका है. चारों ओर लूट हत्या डकैती बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है.

प्रसपा नेता ओम प्रताप ओझा ने बताया कि पिछले कुछ समय से लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. वर्तमान सरकार का कोई भी नेता जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं रख रहा है. पिछले सात माह करीब से जनता त्रस्त है और नेता मस्त हैं. उन्हें किसी से कोई सरोकार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details