उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भूपेंद्र चौधरी पहुंचे मथुरा, लोगों को दिलाया जल संचय और संरक्षण की शपथ - यूपी की खबर

जिले में शनिवार को प्रभारी मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने पहुंचकर ग्राम सभाओं में बैठक की. बैठक में उन्होंने जल की समस्या को लेकर लोगों को जल संचय और उसके संरक्षण के बारे में बताया. उन्होंने जल का महत्व बताते हुए इसके संचय और संरक्षण के लिए शपथ दिलाई.

प्रभारी मंत्री भूपेंद्र चौधरी.

By

Published : Jun 23, 2019, 11:39 AM IST

मथुरा:जनपद के प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्र चौधरी शनिवार को मथुरा पहुंचे, जहां उन्होंने सभी ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत की बैठक कर, जल संचय और संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया. उन्होंने हर किसी को जल का महत्व समझा कर जल संचय और संरक्षण के लिए लोगों को शपथ दिलाई.

मीडिया से बातचीत करते प्रभारी मंत्री भूपेंद्र चौधरी.
  • शनिवार को जनपद के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र चौधरी मथुरा पहुंचे.
  • यहां उन्होंने जल संचय और संरक्षण के लिए सभी ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत की बैठक की.
  • उन्होंने लोगों को जल संरक्षण और संचय की योजना के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया.
  • भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता वाली योजनाओं में से जल भी एक महत्वपूर्ण योजना है.
  • पूरे देश और उत्तर प्रदेश में जल का स्तर तेजी से नीचे जा रहा है.
  • उन्होंने जल संचय और संरक्षण के लिए सभी लोगों को शपथ दिलाई.

सरकार की प्राथमिकताओं में जल है. जल के संरक्षण, संचय के लिए हम लोग काम कर रहे हैं. इसमें जनता की सहभागिता आवश्यक है. इसीलिए जन जागरण जरूरी है. आज माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर सभी ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत की बैठक करके विचार गोष्ठी के माध्यम से इस संदेश को नीचे तक पहुंचाया गया.
भूपेंद्र चौधरी, प्रभारी मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details