मथुरा:भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya kisan Union) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर आगरा-दिल्ली राजमार्ग के महुअन टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में गांडियों को बिना टोल वसूली किए ही जाने दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. अधिकारियों के बीच बचाव करने के बाद मामला शांत कराया गया. किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.
आगरा दिल्ली राजमार्ग पर किसानों का प्रदर्शन
रविवार की दोपहर बाद भारतीय किसान यूनियन के अम्बा वत्ता गुट के सैकड़ों किसानों ने जनपद की जन समस्याओं को लेकर आगरा-दिल्ली राजमार्ग के महुआ टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करने के बाद मामला शांत कराया गया.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ में प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान चंद्रिका देवी मंदिर व गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे नेता
किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता महुअनटोल प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन करते हुए टोल को फ्री कर दिया गया. दर्जनों वाहन बिना टैक्स के ही टोल प्लाजा से गुजरते हुए नजर आए. जन समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जिलाध्यक्ष राजकुमार तोमर ने बताया 5 सूत्री मांगों को लेकर आज महुअन टोल प्लाजा पर किसानों ने धरना-प्रदर्शन और जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. कुछ देर के लिए टोल फ्री कराया गया. जिला प्रशासन अपने अड़ियल रवैया के चलते किसानों को परेशान कर रहे हैं, जिसके कारण आज विरोध प्रदर्शन किया गया. किसानों की तरफ से एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा गया है.