उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः लॉकडाउन के दौरान विधवा माताओं का सहारा बनी भजनाश्रम संस्था - mathura news

मथुरा के वृंदावन में रह रही निराश्रित एवं विधवा माताएं भी इन दिनों कोरोना के चलते लॉकडाउन में परेशान हैं. इन माताओं के सामने खाने पीने का संकट खड़ा ना हो इसके लिए भगवान भजनाश्रम संस्था आगे आई है. यह संस्था 600 से ज्यादा माताओं को राशन सामग्री और नकद रुपये दिए.

ration distribution
विधवा माताओं को राशन वितरण.

By

Published : Apr 19, 2020, 10:52 PM IST

मथुराः कोरोना संक्रमण से पूरा विश्व जूझ रहा है. भारत में भी यह जानलेवा वायरस अपने पैर पसार चुका है. जिसके चलते सरकार द्वारा लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन के कारण गरीब, असहाय और मजदूर वर्ग के लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. वहीं इस दौरान निराश्रित एवं विधवा माताओं को कोई समस्या न हो उसके लिए वृंदावन में स्थित भजनाश्रम संस्था उनकी मदद कर रहा है.

भजनाश्रम में मताएं करती थीं संकीर्तन
भजनाश्रम में 105 साल से भगवान का संकीर्तन होता है. यहां प्रतिदिन सैकड़ों निराश्रित एवं विधवा माताएं प्रतिदिन 4 घंटे सुबह और 4 घंटे शाम को भगवान का भजन करती थीं. जिसकी एवज में इनको प्रतिदिन का राशन संस्था देती थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में भजन बंद कर दिया गया है. इसके चलते माताओं के आगे खाने का संकट खड़ा न हो इसके लिए भगवान भजनाश्रम संस्था ने इनको राशन सामग्री वितरित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details