मथुराःप्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. उन्हें यह धमकी दुबई से मिली है. भागवत प्रवक्ता ने एक वीडियो जारी कर मामले की जानकारी दी है. भागवत प्रवक्ता का कहना है कि वह फिलहाल मुंबई में हैं. कार्यक्रम खत्म होने के बाद उनके फोन पर एक सऊदी अरबिया से फोन आया, जिस पर फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें मुसलमानों के खिलाफ बोलने पर बम से उड़ाने और चौक पर जिंदा जलाने की धमकी दी है. देवकीनंदन ठाकुर ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं से मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई दफा प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर को धमकियां मिलती रही है.
देवकीनंदन ठाकुर ने जानकारी दी
भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि'बोरीवली कांदिवली सफल कार्यक्रम के बाद 24 दिसंबर को 11:30 बजे के आसपास में बैठा हुआ था. वहां पर मेरे साथ कुछ लोग और भी मौजूद थे, जो चर्चा कर रहे थे. आज की कथा के लिए, उसी समय सऊदी अरबिया से एक फोन आता है. पहले मैंने उठाया नहीं, क्योंकि मेरा नंबर हर किसी पर होता नहीं है'. देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि'मुझे लगा पता नहीं कौन फोन कर रहा है, तो पहले मैंने नहीं उठाया लेकिन मेरे साथ जो लोग मौजूद थे उन्होंने कहा कि आप यह फोन उठाइए, क्योंकि पता तो चले कि आखिर कौन फोन कर रहा है. जब मैंने फोन उठाया, तो फोन करने वाले व्यक्ति ने मुझे इतनी गालियां दीं. पता नहीं लोग कहां से इतनी गालियां सीख लेते हैं. इतनी गालियां दीं और उसके बाद उसने जो मुझे धमकी दी कि मैंने तुम्हें कितनी बार कहा है तुम मुसलमानों से दूर रहो, मैंने कहा कि मैं कभी भी मुसलमानों के खिलाफ नहीं बोलता. मैं किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं बोलता, मैं अपने संस्कार की बात करता हूं'.