मथुरा:अगर आप भी किसी अनजान महिला से वीडियो कॉल कर रहे है तो थोड़ा सावधान हो जाए. कही ऐसा न हो ये कारनामा आपको ही उल्टा पड़ जाए. जी हां कुछ ऐसा ही मामला मथुरा से सामने आया है. थाना शेरगढ़ पुलिस सर्विलांस टीम और स्वाट टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने जाल बिछाकर एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार कर दिया, जो लंबे समय से लोगों को विभिन्न तरीकों से ठगी का शिकार बना रहे थे.पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने भारी मात्रा में फर्जी सिम, मोबाइल फोन, पैन कार्ड आदि सामान भी बरामद किया है.
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि, थाना शेरगढ़ पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि शहर में एक गैंग संचालित है, जो साइबर फ्रॉड से संबंधित है. इस गैंग के ऊपर पुलिस काफी दिनों से कार्य कर रही थी. काफी दिनों बाद इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. कहा कि, यह गैंग पहले किसी को वीडियो कॉल करते थे. फिर उसका अश्लील वीडियो बना लिया करते थे और उसको बाद में पैसे के लिए ब्लैकमेल करते थे. जब वह पैसा देने से इनकार करता था तो गैंग के सदस्यों में से एक आदमी फर्जी पुलिस अधिकारी बन जाता था और पीड़ित को यह लोग ब्लैकमेल करते थे और कहते थे अगर आप हमारे अकाउंट में पैसा नहीं डालेंगे तो इस वीडियो को सोशल साइट पर सार्वजनिक कर देंगे.