उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: चोरी का माल बेचने से पहले ही तीन शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजे गये जेल - up police news today

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं, इन शातिर चोरों के पास से चोरी की बैटरियां भी बरामद हुई हैं.

रमेशचंद्र तिवारी, सीओ सदर

By

Published : Sep 10, 2019, 11:59 PM IST


मथुरा: थाना जमुनापार पुलिस ने चोरी का माल बेचने से पहले ही चोरों को धर दबोचा है. पुलिस ने बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को पकड़ा है. पुलिस ने उनके कब्जे से चार चोरी की बैटरियां भी बरामद की हैं, तीनों पर वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.

बैटरी चोरी करने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में.

बैटरी चोरी करने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में

  • मामला थाना जमुनापार इलाके का है.
  • चोरी की बैटरियों को बेचने की फिराक में खड़े तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरों के मंसूबे को नाकामयाब कर दिया.
  • पुलिस ने तीनों पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें-पुलिस की गिरफ्त में आया दरिंदा और जग्गल, चोरी के बाद घरों में लगा देता था आग

थाना जमुनापार में मुखबिर की सूचना पर चोरी की बैटरियों को बेचने की फिराक में खड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से चार चोरी की बैटरी बरामद हुई हैं. चोरों का इतिहास खंगाला जा रहा है.
-रमेशचंद्र तिवारी, सीओ सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details