मथुरा: थाना जमुनापार पुलिस ने चोरी का माल बेचने से पहले ही चोरों को धर दबोचा है. पुलिस ने बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को पकड़ा है. पुलिस ने उनके कब्जे से चार चोरी की बैटरियां भी बरामद की हैं, तीनों पर वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.
बैटरी चोरी करने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में
- मामला थाना जमुनापार इलाके का है.
- चोरी की बैटरियों को बेचने की फिराक में खड़े तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा.
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरों के मंसूबे को नाकामयाब कर दिया.
- पुलिस ने तीनों पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.