उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः बसंत पंचमी पर खुला बसंती कमरा, ठाकुर जी की छवि देख श्रद्धालु हो रहे भाव विभोर

यूपी के मथुरा में शाहजी जी मंदिर स्थित बसंती कमरा गुरुवार को खोला गया. दूरदराज से हजारों श्रद्धालु बसंत पंचमी के अवसर पर ठाकुर जी का दर्शन करने पहुंच रहे हैं. वहीं श्रद्धालुओं ने बताया कि उनकी अपेक्षा से कहीं ज्यादा सुंदर बंसती कमरा दिख रहा है.

etv bharat
शाहजी जी मंदिर

By

Published : Jan 30, 2020, 7:38 PM IST

मथुराः शहर में बसंत पंचमी का पर्व काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. वृंदावन के शाहजी जी मंदिर में गुरुवार को श्रद्धालुओं के लिए बसंती कमरा खोला गया. सोने चांदी से जड़ित आभूषण और पीले वस्त्र पहनकर ठाकुर जी ने श्रद्धालुओं को दर्शन दिए. शाहजी मंदिर में दूर-दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. बता दें की बसंती कमरा साल में सिर्फ दो बार ही खुलता है एक बसंत पंचमी के दिन, दूसरा श्रवण मास की त्रयोदशी के दिन.

बसंत पंचमी के अवसर पर खुला बसंती कमरा.

बसंत पंचमी के ही दिन बनकर तैयार हुआ था मंदिर
वृंदावन के शाहजी मंदिर का निर्माण 1860 में प्रारंभ हुआ था. बसंत पंचमी के दिन शाह जी मंदिर की नींव रखी गई और मंदिर पूरा बनकर बसंत पंचमी के दिन 1863 में तैयार हुआ. मंदिर में स्थित बसंती कमरा खूबसूरत बनाया गया है, जिसमें ठाकुर जी विराजमान रहते हैं और साल में सिर्फ दो बार ही श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं. दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बसंती कमरे के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-ब्रज के मंदिरों में शुरू हुआ होली महोत्सव, देश विदेश से पहुंचे लाखों श्रद्धालु

ठाकुर जी को देखकर मोहित हो रहे लोग
बसंती कमरा चारों तरफ लगी लाइटों से जगमगा रहा है. बसंती कमरा में सोने चांदी के आभूषण और पीले वस्त्र धारण करके ठाकुर जी भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. महिला श्रद्धालु ने कहा कि बसंती कमरा देख कर बहुत ही अच्छा लग रहा है. बसंत पंचमी के दिन ठाकुर जी ने पीले वस्त्र धारण किए हैं और बसंती कमरा चारों तरफ लाइटों से जगमगा रहा है. उनके अनुमान से कहीं बहुत ज्यादा मनमोहक दृश्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details