उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जन विश्वास यात्रा में बार बालाओं ने लगाए ठुमके, बीजेपी कार्यकर्ता बोले 'वाह शानदार' - मथुरा में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा

विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा द्वारा जन विश्वास यात्रा शुरू की गई है. रविवार को इस यात्रा को मथुरा के छाता विधानसभा से होते हुए जाना था. आरोप है कि उससे पहले भीड़ जुटाने के लिए स्टेज पर बार बालाओं के ठुमके लगाए गए, जिसका की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सभा को संबोधित करने के लिए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी पहुंचे थे.

जन विश्वास यात्रा में बार बालाओं के ठुमके
जन विश्वास यात्रा में बार बालाओं के ठुमके

By

Published : Dec 19, 2021, 9:18 PM IST

मथुरा: जन विश्वास यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए जनपद मथुरा के छाता विधानसभा के गांव अकबरपुर में बार बालाओं के ठुमके लगवाए गए. बता दें कि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी छाता विधानसभा से विधायक हैं. उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र के गांव अकबरपुर में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सभा को संबोधित करने पहुंचने वाले थे. आरोप है कि उससे पहले ही भीड़ जुटाने के लिए स्टेज पर बार बालाओं के ठुमके लगवाए गए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा द्वारा जन विश्वास यात्रा शुरू की गई है. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद मथुरा के महाविद्या कॉलोनी के रामलीला मैदान से जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह यात्रा जनपद मथुरा के छटीकरा, जैंत, आझई, चौमुहां, अकबरपुर, तरौली, नौगांव से होकर गुजरी.

जन विश्वास यात्रा में बार बालाओं के ठुमके
जनपद मथुरा के छाता विधानसभा से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी विधायक हैं. जब सभा को छाता के अकबरपुर गांव पहुंचना था, आरोप है कि उससे पहले भीड़ जुटाने के लिए स्टेज पर बार बालाओं के ठुमके लगाए गए, जिसका की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सभा को संबोधित करने के लिए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी पहुंचे थे.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि ये जन आशीर्वाद यात्रा है, जनता का आशीर्वाद ले रहे हैं. अपने काम के दम पर जनता के बीच में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने काम किया है, आगे भी काम करेंगे, तो विकास के दम पर काम के दम पर जनता का आशीर्वाद लेने के लिए आ रहे हैं. जनता ने हमें जैसे 2014 में आशीर्वाद दिया, 2017 में आशीर्वाद दिया वैसे ही जनता 2022 में भी हमें आशीर्वाद देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details