मथुरा: बार एसोसिएशन के अधिवक्ता हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर पिछले 3 दिनों से कार्य का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक हाईकोर्ट बेंच की मांग पूरी नहीं होती, तब तक हम इसी तरह से कार्य का बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे. वहीं अब कांग्रेस की ओर से भी अधिवक्ताओं का हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर समर्थन किया जा रहा है. कांग्रेसियों का कहना है कि लंबे समय से यह मांग चली आ रही है, जो जायज है. यह मांग जल्द ही पूरी होनी चाहिए.
मथुरा: हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रहे अधिवक्ताओं को मिला कांग्रेस का समर्थन - बार एसोसिएशन के अधिवक्ता कर रहे धरना प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बार एसोसिएशन के अधिवक्ता हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर पिछले 3 दिनों से कार्य का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं अब कांग्रेस ने भी अधिवक्ताओं के समर्थन में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.
अधिवक्ताओं संग धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता.
बेंच की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना
- बार एसोसिएशन के अधिवक्ता हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे है.
- अधिवक्ताओं का कहना है कि पिछले 40-45 सालों से हाईकोर्ट बेंच की मांग अधिवक्ता करते चले आ रहे हैं.
- उनका कहना है कि सरकारें बदलती जा रही हैं, लेकिन कोई भी सरकार इस पर कार्रवाई नहीं कर रही है.
- अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, जब तक हम इसी तरह से कार्य का बहिष्कार करेंगे.
- इस मांग को लेकर अधिवक्ताओं के समर्थन में कांग्रेस भी उतर आई है.
- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य यतेंद्र मुकदम का कहना है कि अधिवक्ताओं की मांग जायज है.
- कांग्रेस की तरफ से अधिवक्ताओं को पूर्ण समर्थन है और जब तक यह मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.
इसे भी पढे़ं:- मथुराः पुलिस ने किया जेई हत्याकांड का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार