मथुरा: धर्म नगरी वृन्दावन में शनिवार को बिहार पंचमी अवसर पर ठाकुर बांकेबिहारी महाराज का प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया गया. श्रीनिधिवनराज मन्दिर में सुबह सेवायत गोस्वामियों के साथ-साथ भक्तों ने दूध, दही आदि पंचामृत से अपने आराध्य के प्राकट्य स्थल का अभिषेक किया. वहीं आनन्दित भक्तजन जयघोष करते हुए अपनी खुशी का इजहार करने लगे.
बिहार पंचमी पर धूम-धाम से मना बांकेबिहारी प्राकट्योत्सव - बिहार पंचमी
वृन्दावन में ठाकुर बांकेबिहारी महाराज का प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मना. इस दौरान ठाकुर बांकेबिहारी के प्राकट्यकर्ता स्वामी हरिदास महाराज का चांदी के रथ पर सवार होकर बांकबिहारी मंदिर पहुंचे थे.
वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी महाराज का प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया गया. निधिवनराज मंदिर के सेवायत रोहित गोस्वामी ने बताया कि आज श्री बिहार पंचमी है. बिहारी जी का प्राकट्य उत्सव है. आज के दिन ही ठाकुर जी बांकेबिहारी जी को स्वामी हरिदास जी ने प्रकट किया था. आज सुबह निधिवनराज में ठाकुर जी की प्राकट्य स्थली पर अभिषेक का कार्यक्रम किया गया. इसके बाद निधिवनराज मंदिर से बांके बिहारी मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई.
इस दौरान सम्पूर्ण मन्दिर परिसर जयघोष से गुंजायमान हो गया. वहीं अभिषेक व पूजन के पश्चात स्वामी हरिदास महाराजर जी स्वयं ठाकुर बांकेबिहारी को जन्मोत्सव की बधाई देने के लिये विश्वविख्यात ठाकुर बांकेबिहारी मन्दिर पहुंचे. बैंड बाजों के साथ निकली शोभायात्रा में स्वामी हरिदास महाराज का सुसज्जित चांदी का रथ आकर्षण का केंद्र बना थे. वहीं धार्मिक धुनों पर नृत्य करती हुई राधाकृष्ण स्वरूप और महिला-पुरुष भक्त बधाई शोभायात्रा में चार चांद लगा रहे थे.