मथुरा:वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 17 अक्टूबर 2020 से खोला जाएगा. दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु फिर एक बार ठाकुर जी के दर्शन कर सकेंगे. वैश्विक महामारी कोविड-19 और मंदिर परिसर में चल रहे मरम्मत कार्य के चलते बांके बिहारी मंदिर के द्वार पिछले छह माह से बंद थे.
मथुरा: 17 अक्टूबर से खुलेगा बांके बिहारी मंदिर - mathura news
मथुरा का विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 17 अक्टूबर 2020 से खोला जाएगा. दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु फिर एक बार ठाकुर जी के दर्शन कर सकेंगे.
वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर 22 मार्च से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था. दूर दराज से आने वाले हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु मायूस होकर वापस लौटते थे. अनलॉक-5 लागू होने के बाद सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए बांके बिहारी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 17 अक्टूबर से खोल दिया जाएगा. जहां श्रद्धालु अपने आराध्य भगवान बांके बिहारी के दर्शन कर सकेंगे.
बांके बिहारी मंदिर रिसीवर मुनीश कुमार ने बताया सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए 17 अक्टूबर से बांके बिहारी मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. श्रद्धालु मंदिर परिसर में आकर बांके बिहारी के दर्शन कर सकेंगे. पिछले छह माह से कोविड-19 वायरस के चलते मंदिर बंद कर दिए गए थे. मंदिर परिसर में मरम्मत कार्य भी पूरा हो चुका है. 17 अक्टूबर से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने की अनुमति मिलेगी.