उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा का बांके बिहारी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला - बांके बिहारी मंदिर

यूपी के मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं को कोविड नियमों का पालन करना होगा.

मथुरा का बांके बिहारी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला
मथुरा का बांके बिहारी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला

By

Published : Oct 25, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Oct 25, 2020, 10:25 AM IST

मथुरा:वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए न्यायालय के आदेश पर खोल दिया है. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने बिहारी जी के दर्शन किए. श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद मंदिर में प्रवेश किया. दो पारी में पांच सौ श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर सकेंगे.

मथुरा का बांके बिहारी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन

वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर को सात महीने बाद दोबारा श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए. जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया. मंदिर में प्रवेश करने से पहले श्रद्धालुओं ने अपने पहचान पत्र और आधार कार्ड दिखाकर मंदिर में प्रवेश किया.

श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा

जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. मंदिर प्रशासन ने एक वेबसाइट www.bankebiharitemple.com जारी की है. श्रद्धालु पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे, जिसके बाद बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को अपने साथ आधार कार्ड या पहचान पत्र लाना होगा.

जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन की सहमति के बाद श्रद्धालु सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए मंदिर में बांके बिहारी के दर्शन कर सकेंगे. श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा. मंदिर परिसर के बाहर की व्यवस्था जिला प्रशासन और मंदिर के अंदर की व्यवस्था मंदिर प्रशासन द्वारा तय की गई है.

दिन भर में पांच सौ श्रद्धालु ही दर्शन करेंगे

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद एक दिन में केवल पांच सौ श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे. सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक, शाम 5:30 बजे से 9:00 बजे तक मंदिर में दर्शन करने की अनुमति मिलेगी.

मंदिर प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के द्वार खोले गए. जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का श्रद्धालुओं को पालन करना होगा. श्रद्धालु दर्शन करने से पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं. उसके बाद ही मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी. श्रद्धालुओं को अपने साथ आधार कार्ड, पहचान पत्र भी लाना अनिवार्य है.


बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु ने कहा कि सात महीने बाद बिहारी जी के दर्शन करें हैं. मन में शांति मिली. काफी अच्छा लग रहा है. सभी लोग मंदिर द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन भी कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 25, 2020, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details