बच्चे, बुजुर्ग और दिव्यांगजन बांके बिहारी मंदिर आने से करें परहेज, प्रशासन ने जारी की गाइडलाइंस - Banke Bihari mandir darshan
बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने मंदिर में श्रद्धालुओं के बढ़ते दबाव को लेकर गाइडलाइंस जारी की है. आइए जानते हैं कि प्रशासन ने गाइडलाइंस में क्या-क्या कहा है.
Etv Bharat
By
Published : Dec 22, 2022, 8:07 PM IST
बांके बिहारी मंदिर के लिए जारी की गाइडलाइंस के बारे में सह सहायक प्रबंधक ने जानकारी दी
मथुरा:क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. जिसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर बच्चे, बुजुर्ग और दिव्यांगजन मंदिर आने से परहेज करें.
सह सहायक प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को लेकर कुछ गाइडलाइंस जारी की गई है. 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु अपने साथ बीमार और बुजुर्ग व्यक्तियों को ना लाएं. 5 साल से छोटे बच्चों को भी अपने साथ ना लाएं. मंदिर परिसर के बाहर ही खोया पाया केंद्र और जूता चप्पल रखने की व्यवस्था की गई है मंदिर के द्वारा जो व्यवस्थाएं की गई हैं उसी में सहयोग करें और उन्हीं रास्तों से आवागमन करें.
उन्होंने बताया कि दर्शनार्थियों के लिए एकल मार्ग की व्यवस्था की गई है. दर्शनार्थी मंदिर के प्रवेश मार्ग दो और तीन से प्रवेश करेंगे. वहीं, गेट नंबर 4 और 1 से बाहर जाएंगे. दर्शनार्थी एकल मार्ग की व्यवस्था का पालन करें. जो दर्शनार्थी दो नंबर गेट से प्रवेश करेंगे, वह एक नंबर गेट से बाहर निकलेंगे और जो दर्शनार्थी गेट नंबर 3 से प्रवेश करेंगे, उन्हें चार नंबर गेट से बाहर जाना है.
मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं ने बताया है कि मंदिर के बाहर जूता चप्पल रखने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. श्रद्धालु जूता घरों में ही अपना जूता चप्पल रखें, ताकि किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वृद्ध, बच्चे एवं दिव्यांगजन मंदिर आने से परहेज करें. भीड़ के दबाव से बचने के लिए जो लोग शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं है, वे मंदिर ना आए. मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें.
प्रशासन की तैयारी
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को लेकर सड़कों पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई पार्किंग की व्यवस्थाएं की गई हैं. यमुना एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहन दारूक पार्किंग शौसैया पार्किंग में अपने वाहन खड़े करेंगे. आगरा दिल्ली राजमार्ग से आने वाले वाहन मल्टीपार्किंग रुकमणी बिहार के पास अपने वाहन खड़े करेंगे. सरकारी पार्किंग के साथ ही प्राइवेट पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है.
पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या