उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साइबर ठगी में असिस्टेंट बैंक मैनेजर साथी के साथ गिरफ्तार - मथुरा की क्राइम न्यूज

मथुरा में साइबर ठगी के आरोप में असिस्टेंट बैंक मैनेजर को साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 20, 2023, 3:53 PM IST

मथुराः जनपद में फर्जी खाते खोलकर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में निजी बैंक के असिस्टेंट मैनेजर सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 10 फर्जी बैंक खातों की पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड के अलावा 10 फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम अमित और विकास शर्मा हैं. विकास शर्मा एचडीएफसी बैंक जसवंत नगर शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्यरत था. आरोप है कि वह फर्जी बैंक खाता खोल कर अकाउंट की डिटेल का खुद इस्तेमाल करता था. साथ ही साइबर फ्रॉड कर फर्जी खाते में पैसा मंगवा लेता था. इसके बाद वह पैसा निकलवा भी लेता था.


यह फर्जी बैंक अकाउंट असिस्टेंट बैंक मैनेजर फर्जी केवाईसी एप्रूव कर खोलता था. लोगों को इसका पता भी नहीं चलता था और उनके नाम से खाता खुल जाता था. आधार और पैन कार्ड की फोटोकॉपी और फर्जी हस्ताक्षर से वह ठगी का काम करता था. इनके पास से पांच फर्जी बैंक खातों से जुडे़ कागज मिले हैं. पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये 18 बैंक खाते खोल चुके हैं. साइबर ठगी के जरिए इनमें ट्रांजेक्शन किया गया है. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है. जो भी इस गैंग में शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इनके अपराध द्वारा अर्जित संपत्ति को कुर्क किया जाएगा.


ये भी पढे़ंः मुंह पर रुमाल बांध सारस से मिलने कानपुर जू पहुंचा आरिफ, अफसरों ने पहचानते ही रोका

ये भी पढ़ेंः Watch: सीएम योगी के संवाद कार्यक्रम में बच्चों से ढुलाई गई कुर्सियां, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details