मथुरा: लॉकडाउन में लोगों के साथ-साथ जानवरों को भी खाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में रमणरेती मार्ग स्थित बालाजी आश्रम की ओर से जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के साथ-साथ वानर सेवा भी शुरू कर दी गई है. वानरों को चने और रोटी खिलाने का कार्य किया जा रहा है.
मथुरा: बालाजी आश्रम ने शुरू की वानरों की सेवा, खिलाया जा रहा चना और रोटी - मथुरा में वानर सेवा
यूपी के मथुरा में बालाजी आश्रम ने वानरों की सेवा शुरू कर दी है. इसके तहत वानरों को चना और रोटी खिलाया जा रहा है.
पशु-पक्षियों की समस्या को देखते हुए रमणरेती मार्ग स्थित बालाजी आश्रम आगे आया है. आश्रम ने वानर सेवा शुरू कर दी है, जिसके अंतर्गत वानरों को चने और रोटी खिलाने का कार्य किया जा रहा है. रमणरेती मार्ग स्थित बालाजी आश्रम के द्वारा गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों की समस्या को देखते हुए उन्हें लगातार भोजन सामग्री और राशन सामग्री वितरित किया जा रहा था.
अब बालाजी आश्रम द्वारा पशु-पक्षियों की समस्या को देखते हुए वानर सेवा शुरू की गई है. इस सेवा के तहत आश्रम के कर्मचारी वानरों को भुने हुए चने और रोटियां खिला रहे हैं, जिससे की वानरों के सामने भोजन की समस्या उत्पन्न न हो.