मथुराःजनपद में विश्व जागरण मानव सेवा संघ चैरिटेबल ट्रस्ट (Manav Seva Sangh Charitable Trust) के तत्वाधान में गोपाष्टमी महामहोत्सव (Gopashtami festival) का आयोजन किया गया. गांव मावली स्थित गौ तीर्थ तुलसी तपोवन गौशाला में पुराण मनीषी आचार्य कौशिक महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य (Babyrani Maurya) ने बतौर मुख्य अतिथि तथा प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण (Minister Chaudhary Laxminarayan) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की.
मथुरा में गोपाष्टमी महामहोत्सव में पहुंची बेबीरानी मौर्य, अनिरुद्धाचार्य पर यह बोली
मथुरा में महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य (Babyrani Maurya) विश्व जागरण मानव सेवा संघ चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में गोपाष्टमी महामहोत्सव में पहुंची. यहां उन्होंने गौ सेवा कार्यों की जमकर सराहना की.
मथुरा में गोपाष्टमी महामहोत्सव में पहुंची बेबीरानी मौर्य
यहां महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री ने व्यासपीठ का पूजन कर आशीर्वाद लिया. वहीं, महाराजश्री एवं ट्रस्ट के प्रमुख सचिव रामदेव शास्त्री द्वारा ठाकुरजी का चित्रपट भेंट कर उनका स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में संत और धर्माचार्य समेत हजारो भक्त भी मौजूद रहे. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुईं कैबिनेट मंत्री ने गौ तीर्थ तुलसी तपोवन गौशाला में किए जा रहे गौ सेवा कार्यों की जमकर सराहना की.