उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में गोपाष्टमी महामहोत्सव में पहुंची बेबीरानी मौर्य, अनिरुद्धाचार्य पर यह बोली

मथुरा में महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य (Babyrani Maurya) विश्व जागरण मानव सेवा संघ चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में गोपाष्टमी महामहोत्सव में पहुंची. यहां उन्होंने गौ सेवा कार्यों की जमकर सराहना की.

मथुरा में गोपाष्टमी महामहोत्सव में पहुंची बेबीरानी मौर्य
मथुरा में गोपाष्टमी महामहोत्सव में पहुंची बेबीरानी मौर्य

By

Published : Nov 10, 2022, 10:35 PM IST

मथुराःजनपद में विश्व जागरण मानव सेवा संघ चैरिटेबल ट्रस्ट (Manav Seva Sangh Charitable Trust) के तत्वाधान में गोपाष्टमी महामहोत्सव (Gopashtami festival) का आयोजन किया गया. गांव मावली स्थित गौ तीर्थ तुलसी तपोवन गौशाला में पुराण मनीषी आचार्य कौशिक महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य (Babyrani Maurya) ने बतौर मुख्य अतिथि तथा प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण (Minister Chaudhary Laxminarayan) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की.

यहां महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री ने व्यासपीठ का पूजन कर आशीर्वाद लिया. वहीं, महाराजश्री एवं ट्रस्ट के प्रमुख सचिव रामदेव शास्त्री द्वारा ठाकुरजी का चित्रपट भेंट कर उनका स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में संत और धर्माचार्य समेत हजारो भक्त भी मौजूद रहे. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुईं कैबिनेट मंत्री ने गौ तीर्थ तुलसी तपोवन गौशाला में किए जा रहे गौ सेवा कार्यों की जमकर सराहना की.

मथुरा में महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कही ये बातें..
मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बताया कि तुलसी तपोवन गौशाला में गौ माताओं की इतनी अच्छी सेवा हो रही है. जिसे देखकर मन बहुत आनंदित हुआ. उन्होंने कहा कि महाराज जी ने भी जिस तरह से देश भक्ति की बातें की हैं. संत होकर भी हमारे देश में धर्म कैसे और मजबूत हो हमारे बच्चे कैसे संस्कार लें. ऐसी शिक्षाप्रद बातें महाराज ने कही. उन्होंने कहा कि हमें उनका आशीर्वाद, उनकी प्रेरणा और उनके रास्ते पर चलने के लिए आज उन्होंने जो कहा है. हम उसे अपने जीवन में अवश्य उतारेंगे.वहीं, प्रसिद्ध भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य द्वारा विगत दिनों पूर्व सीता माता, द्रौपदी और अन्य महिलाओं के ऊपर की गई टिप्पणी पर बोलते हुए बेबी रानी मौर्य ने कहा कि मैं इस बारे में तो कुछ नहीं कहूंगी. वह सब देवियां थ, उन्होंने कहा कि रावण को आज भी राक्षस के रूप में ही देखा जाता है. जब भी कोई घटना होती है. हम कहते हैं कि यह रावण रूपी तो खत्म होनी चाहिए. उन्होंने वह दिव्य महिलाएं थी मैं उन्हें प्रणाम करना चाहती हूं मैं उनसे भी यही कहना चाहूंगी कि उनसे प्रेरणा लेकर हमको आगे बढ़ना चाहिए.यह भी पढ़ें- मुलायम परिवार के लिए अब तक अजेय रही है मैनपुरी सीट, भाजपा प्रत्याशी को लेकर अटकलों का दौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details