उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'एयर स्ट्राइक' पर राजनीति के बजाय सेना पर गर्व करें राजनीतिक पार्टियां :बाबा रामदेव - एयर फोर्स

मथुरा पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई 'एयर स्ट्राइक' पर राजनीतिक पार्टियों को ओछी राजनीति की बजाय सेना पर गर्व करने की बात कही. सेना ने 'एयर स्ट्राइक' करके देश का गौरव बढ़ाया है.

बाबा रामदेव

By

Published : Mar 7, 2019, 5:19 PM IST

मथुरा: योग गुरु बाबा रामदेव एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को योग करना सिखाया और लोगों को योग करने की सलाह दी. साथ ही भारत की ओर से पाकिस्तान पर की गई 'एयर स्ट्राइक' पर राजनीतिक पार्टियों को ओछी राजनीति करने की बजाय सेना पर गौरव करने की बात कही.

बाबा रामदेव एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने मथुरा पहुंचे.

योग गुरु ने गोकुल के रमणरेती आश्रम में गुरु शरणानंद महाराज के तीन दिवसीय होली महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसी को भी सेना के शौर्य पर सवाल खड़े करने का अधिकार नहीं है और न ही सबूत मांगने की जरूरत है. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की है और उसमें आतंकवादी भी मारे गए हैं.

उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. साथ ही सभी पार्टियों को एकजुट होकर पाकिस्तान परस्त आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सेना का साथ देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details