उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में होली महोत्सव में पहुंचे बाबा रामदेव, सिखाए योगासन - news of gokul

मथुरा जिले के गोकुल में होली महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन योग गुरु बाबा रामदेव भी पहुंचे. साधु संतों के साथ मंच साझा करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा योग मनुष्य के जीवन में लाभकारी है.

मथुरा
मथुरा

By

Published : Mar 15, 2021, 6:18 PM IST

मथुराः जनपद के गोकुल स्थित रमणरेती गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में पांच दिवसीय होली महोत्सव कार्यक्रम में दूसरे दिन (सोमवार) योग गुरु बाबा रामदेव भी पहुंचे. साधु संतों के साथ मंच साझा करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा योग मनुष्य के जीवन में लाभकारी है. अनेक बीमारियों से मुक्त रखता है. बाबा रामदेव ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और कुछ घंटे बिताने के बाद हरिद्वार के लिए रवाना हो गए.

मथुरा में बाबा रामदेव

गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में होली महोत्सव
गोकुल की रमणरेती गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में रविवार को पांच दिवसीय होली महोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को योग गुरु बाबा रामदेव महाराज होली महोत्सव कार्यक्रम में गोकुल पहुंचे. कार्यक्रम में साधु संतों के साथ मंच साझा करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने लोगों को योग सिखाया.

इसे भी पढ़ेंः तीसरे शाही स्नान पर संतों ने यमुना में लगाई आस्था की डुबकी

रामदेव महाराज ने योग को बताया लाभकारी
योग गुरु बाबा रामदेव महाराज लोगों को योगासन सिखाते हुए कहा कि योग मनुष्य के जीवन में लाभकारी है. यह अनेक बीमारियों से मुक्त रखता है. मनुष्य को दिन भर एक घंटा सुबह या शाम आसन, प्राणायाम व ध्यान करना चाहिए.

योगगुरु बाबा रामदेव ने मीडिया से बनाई दूरी
गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में तीन घंटे बिताने के दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद बाबा रामदेव हरिद्वार के लिए रवाना हो गए. इस दौरान जिला प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details