उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुरु कार्ष्णि गोपाल जयंती महोत्सव में पहुंचे बाबा राम देव, यौगिक क्रियाओं का किया प्रदर्शन - baba ramdev in mathra

मथुरा में रमणरेती आश्रम में पांच दिवसीय गुरु कार्ष्णि गोपाल जयंती महोत्सव में योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे. यहां उन्होंने यौगिक क्रियाओं का प्रदर्शन कर लोगों को स्वस्थ रहने की सलाह दी.

etv bharat
गुरु कार्ष्णि गोपाल जयंती महोत्सव

By

Published : Mar 4, 2022, 9:06 PM IST

मथुरा: जनपद के महावन में स्थित रमणरेती आश्रम में पांच दिवसीय गुरू कार्ष्णि गोपाल जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पांच दिवसीय उत्सव में 3 दिन तक संत समागम होगा. इसी कड़ी में शुक्रवार को संत समागम में योग गुरू बाबा रामदेव भी पहुंचे. यहा उन्होंने मंच पर कपाल भाति, भस्त्निका, प्राणायम आदि यौगिक क्रियाओं का प्रदर्शन किया.

गुरु कार्ष्णि गोपाल जयंती महोत्सव

जानकारी के मुताबिक गुरुवार से गुरु कार्ष्णि गोपाल जयंती महोत्सव की शुरुआत हुई थी. महोत्सव की शुरुआत सुबह गणेश स्तुति और कलश स्थापना से की गई. महंत कार्ष्णि गोपाल दास महाराज द्वारा रचित गोपाल विलास ग्रंथ का पाठ किया गया. साथ ही आश्रम के 24 द्विजातीय बालकों का उपनयन संस्कार हुआ.

यह भी पढ़ें- एक गोवंश को लेकर गौरक्षकों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट

इस पांच दिवसीय उत्सव के तहत आश्रम में 6 मार्च को होली खेली जाएगी. इसके लिए अन्य प्रदेशों से 11 क्विंट फूल मंगाए गए हैं. फूलों की होली खेलने के बाद अबीर और गुलाल की होली खेली जाएगी. इसके बाद 7 मार्च को संत यमुना स्नान करेंगे.

गौरतलब है कि करीब 125 वर्ष पूर्व रमणरेती आश्रम के पीठाधीश्वर रहे कार्ष्णि गोपाल दास महाराज जी ने ग्रंथ गोपाल विलास की रचना की थी, इसी के चलते उनकी जयंती मनाई जाती है. रमणरेती आश्रम में इस जयंती को एक उत्सव के तौर पर 91 वर्ष से मनाया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details