उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कान्हा की नगरी में अवैध कॉलोनियों पर गरजा बाबा का बुलडोजर

मथुरा में अवैध कॉलोनियों पर बाबा का बुलडोजर एक बार फिर गरजा है. एमवीडीए के अधिकारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में जमुनापार क्षेत्र 8.5 बीघा जमीन पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनी में हो रहे निर्माण को जमींदोज कर दिया गया .

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 10:20 PM IST

कान्हा की नगरी में अवैध कॉलोनी पर गरजा बुलडोजर

मथुरा: कान्हा की नगरी में अवैध कॉलोनी पर लगातार बाबा का बुलडोजर गरज रहा है. मथुरा प्रशासन द्वारा अवैध कॉलोनियों को चिह्नित कर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया जा रहा है. इसी क्रम में जनपद के जमुना पार क्षेत्र में 8.5 बीघा जमीन पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनी पर हो रहे अवैध निर्माण को बाबा के बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया .

प्राधिकरण के वी.सी नागेंद्र प्रताप ने बताया कि जमुनापार क्षेत्र में डहरूआ रोड पर मां चन्द्रावली कोल्ड स्टोर से पहले संजय चतुर्वेदी साढ़े आठ बीघा जमीन में बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी काट रहे थे. जिसका मामला प्राधिकरण में विचाराधीन था. प्रशासन की ओर से रोक के बावजूद भी यहां अनाधिकृत कॉलौनी का निर्माण कार्य जारी रखा हुआ था. जिसके चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी है.

इसे भी पढ़े-सुल्तानपुर में वकीलों ने बनाई भगवाधारी माफिया की सूची, बोले- इन पर कब चलेगा योगी बाबा का बुलडोजर

जेसीबी की मदद से ऑफिस, गेट, इन्टरलाकिग सड़क, अर्ध निर्मित भवनों की चारदीवारी सहित लगभग 8.5 बीघा में विकसित की जा रही कॉलोनी का ध्वस्तीकरण किया गया.इस दौरान मजिस्ट्रेट नागेंद्र माधव ,सहायक अभियंता सुमित कुमार प्रथम ,अवर अभियंता सर्व बदन सिंह, अशोक चौधरी, अनिरुद्ध यादव सचल दस्ते सहित, थाना प्रभारी जमुना पर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.

बता दें कि प्रदेश में जब से बाबा का बुलडोजर गरजा है तब से माफिया और अपराधियों में दहशत फैल गई है. अपराधियों के करीबियों की संपत्ति को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया जा रहा है. बाबा की बुलडोजर कार्रवाई अभी भी अपराधियों के खिलाफ जारी है.


यह भी पढ़े-अतीक के शार्प शूटर के मकान पर चला बाबा का बुलडोजर, राजू पाल हत्याकांड का आरोपी भी है अब्दुल कवि

ABOUT THE AUTHOR

...view details