मथुराः जिले में अब बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल और बिना डिग्री के चिकित्सकों की खैर नहीं है. रविवार को ऐसे विभिन्न अस्पतालों और डॉक्टरों पर कार्रवाई करते हुए आयुष विभाग ने अस्पतालों को सील किया. आयुष विभाग के डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने विश्व लक्ष्मी नगर स्थित कई बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पतालों को सील करा दिया. आयुष विभाग की इस कार्रवाई से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पतालों में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार, मथुरा जिले में बिना रजिस्ट्रेशन और बिना डिग्री धारक चिकित्सकों द्वारा सैकड़ों की संख्या में हॉस्पिटल संचालित किए जा रहे हैं, जो आए दिन हजारों मरीजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. रविवार को आयुष विभाग के डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने विश्व लक्ष्मी नगर स्थित कई अस्पतालों में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान रजिस्ट्रेशन न होने पर तत्काल प्रभाव से हॉस्पिटल को बंद करा दिया गया.