उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अयोध्या जमीन विवाद पर फैसले को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

उत्तर प्रदेश के मथुरा में अयोध्या जमीन विवाद को लेकर पुलिस-प्रशासन द्वारा लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. लोगों को बैठक और पैदल मार्च के जरिए जागरूक किया जा रहा है कि वे आपसी सौहार्द्र बनाए रखें.

राम मंदिर फैेसले को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरूक.

By

Published : Nov 7, 2019, 12:42 PM IST

मथुरा:अयोध्या जमीन विवाद को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि वे कोर्ट के फैसले का सम्मान करें. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. इसी कड़ी में लोगों को जागरूक करने के लिए कस्बा छाता में पुलिस द्वारा पैदल मार्च निकालकर लोगों को लाउडस्पीकर के जरिए जानकारी दी गई कि वे सर्वोच्च न्यायालय का जो निर्णय आने वाला है, उसका सम्मान करें. वहीं गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांठोली में एक बैठक का आयोजन कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई. बता दें कि पूरे मथुरा में धारा 144 लागू कर दी गई है.

राम मंदिर फैसले को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरूक.

छाता कस्बे में पुलिस प्रशासन द्वारा पैदल मार्च निकालकर लोगों से लाउडस्पीकर के जरिए कोर्ट के फैसले के बाद शांति बनाए रखने की अपील की गई. लोगों को बताया गया कि इस समय जनपद में धारा 144 लागू है. किसी भी व्यक्ति द्वारा उसके किए गए गलत कृत्य के लिए, वैधानिक कार्यवाही कर उसे दंडित किया जाएगा. लोगों से अपील की गई कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सभी लोगों को पालन करना है. चाहे वह फैसला पक्ष में हो चाहे विपक्ष में.

मथुरा में रोजाना सभी वर्गों के लोगों को बुलाकर बैठके में की जा रही हैं और लोगों से अपील की जा रही है कि वह आपसी सौहार्द और भाईचारे बनाए रखें, कोर्ट के फैसले का सम्मान करें. सोशल साइट्स पर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. किसी भी अफवाह को आगे न बढ़ने दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details