मथुरा:मंगलवार की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नीम गली नल्ला पैसा के रहने वाले 37 वर्षीय राजकुमार चतुर्वेदी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंस भगोरा पर स्थित बगीची में जा रहे थे. जैसे ही वह केला देवी मंदिर के नजदीक पहुंचे तो पहले से घात लगाए बैठे भुवनेश्वर अरविंद ने जान से मारने की नियत से राज कुमार चतुर्वेदी पर गोली चला दी.
पुरानी रंजिश में जान से मारने की कोशिश
- कोतवाली थाना क्षेत्र के नीम गली का मामला.
- घायल राजकुमार केला देवी मंदिर पूजा करने जा रहे थे.
- पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उनपर गोली चला दी.
- गोली राज कुमार चतुर्वेदी की कमर को छूती हुई निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गए.
- वहीं घटना को अंजाम देते ही दोनों युवक घटनास्थल से फरार हो गए.
- राज कुमार चतुर्वेदी, भुवनेश और अरविंद के बीच में पुरानी रंजिश चली आ रही है.
- वहीं पीड़ित ने थाने जाकर तहरीर दी और आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की.