उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राधे-राधे न बोलने पर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला

यूपी के मथुरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों के मुताबिक बदमाशों ने राधे-राधे न बोलने पर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया.

मथुरा में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला.
मथुरा में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला.

By

Published : Oct 17, 2021, 11:37 AM IST

मथुरा:जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आरोपी घटना को अंजाम देकर बड़ी ही आसानी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए. घटना की जानकारी लगने के बाद घायल युवक के परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि युवक द्वारा राधे-राधे न बोलने पर उस पर हमला किया गया है. फिलहाल तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

मथुरा में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला.
जानकारी देते हुए पीड़ित के भाई दीपक ने बताया कि बीते शुक्रवार रात्रि 10 बजे मेरा भाई हिमांशु गली से बाहर दूध लेने गया था. यहां मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार अज्ञात लोग वहां पहुंचे. उन्होंने उतरते ही राधे-राधे न बोलने पर हिमांशु के ऊपर चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित के भाई दीपक के मुताबिक अज्ञात लोग अचानक से ही आए थे. कौन थे? कहां से आए थे? अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.
आपको बता दें कि पहले अज्ञात हमलावरों ने हिमांशु से राधे-राधे कहने को कहा था, जब हिमांशु ने राधे-राधे नहीं कहा, तो उन्होंने कहा कि तू राधे-राधे क्यों नहीं बोल रहा है. हिमांशु ने जवाब दिया कि मैं आपको जानता नहीं हूं, तो राधे-राधे कैसे कहूं. इसके बाद आरोपियों ने हिमांशु के ऊपर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किया. इसके बाद घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए.


घायल हिमांशु रोहतक वाली धर्मशाला के पास रहता है. हिमांशु के भाई दीपक ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-दंपति ने सैकड़ों महिलाओं को बनाया शिकार, राशन और पेंशन दिलाने के नाम पर की ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details