उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर मुठभेड़ के बाद मथुरा में पुलिस कर्मियों पर हमला - कानपुर में मुठभेड़ ताजा खबर

यूपी के मथुरा में पुलिसकर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

mathura news
मथुरा में पुलिसकर्मियों से मारपीट

By

Published : Jul 5, 2020, 12:05 AM IST

मथुरा: कानपुर में पुलिस बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी शहीद होने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि मथुरा में पुलिस कर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है. इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोसीकला थाना क्षेत्र के फूलगढ़ी गांव में शुक्रवार की देर शाम दो पक्षों में झगड़े की सूचना पुलिस को दी गई थी. जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ओमी और भंवरी ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की. इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

बता दें कि 3 जुलाई को पुलिस कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई थी. इस दौरान पुलिस और बदमाशों की बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें पुलिस के आठ जवान शहीद हो गए, वहीं सात जवान घायल है. इसके बाद से यूपी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details