मथुरा: उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा संचालित मथुरा में एवं आगरा मंडल के अंतर्गत श्री उड़िया बाबा आश्रम दावानल कुंड वृंदावन में त्रैमासिक ज्योतिष एवं वास्तु प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस केंद्र को खोलने का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और संस्कार को बढ़ावा देने का है, जिससे कि हर व्यक्ति तक भारतीय संस्कृति और संस्कार को पहुंचाया जा सके.
- उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा संचालित त्रैमासिक ज्योतिष केंद्र का उद्घाटन मथुरा जनपद में वृंदावन स्थित श्री उड़िया बाबा आश्रम दावानल कुंड में हुआ.
- इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मंडल संयोजक ज्योति प्रसाद ने बताया कि यह डिप्लोमा कोर्स पूरे उत्तर प्रदेश में प्रत्येक मंडल में चलेगा.
- इसमें से आठ ही मंडल ज्योतिष के लिए चयन किए गए हैं.
- इसके अलावा संस्थान की योजना है कि प्रत्येक जिले में एक पोरुत्व का केंद्र और एक योगा का केंद्र भी चलेगा, जिसमें मंडल में यह तीसरी योजना का उद्घाटन है.
- चौथी योजना योगा केंद्र के रूप में मथुरा जनपद में बहुत ही जल्द आएगी.