मथुरा:जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के पहलवान का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पहलवान के मौत की सूचना पाकर अन्य पहलवान भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए.
मथुरा: एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप पहलवान का मिला शव, हत्या की आशंका - हाथरस
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के पहलवान का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पहलवान ब्रज केसरी देवेंद्र ने बताया कि 55 वर्षीय कुमारपाल जिला हाथरस के रहने वाले थे. वह अपने एक साथी के साथ परिक्रमा लगाने के लिए वृन्दावन आए हुए थे. परिक्रमा लगाने के बाद कुमारपाल घर नहीं पहुंचे. इसके बाद अचानक से उनकी मौत की सूचना मिली है.
वहीं संदिग्ध परिस्थिति में पहलवान की हुई मौत को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पहलवान के साथियों ने पूरे मामले में हत्या की आशंका जताई है. इसके लिए पहलवानों ने कार्रवाई की मांग भी की है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस का कहना है कि हाथरस के रहने वाले 55 वर्षीय कुमारपाल का शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव हो पाएगा.