उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा के राधा रानी मंदिर में मनाया गया अष्ट सखी महोत्सव - up news

विश्व प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर में पंच दिवसीय श्री राधा रानी अष्ट सखी महोत्सव मनाया जा रहा है. महोत्सव में श्री राधा रानी के साथ अष्ट सखियों के दर्शन कर भक्त निहाल रहे. राधा रानी का रंगीली महल रंग बिरंगी रोशनियों से जगमगा रहा था.

राधा रानी मंदिर में मनाया गया अष्ट सखी महोत्सव

By

Published : Jun 20, 2019, 10:06 AM IST

मथुराः बरसाना में राधा रानी अष्ट सखी महोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर अपने आप को धन्य माना.

राधा रानी मंदिर में मनाया गया अष्ट सखी महोत्सव.

श्री राधा रानी ने अष्ट सखियों के साथ दिया दर्शन-

  • रंगीली महल में राधा रानी के साथ अष्ट सखियों के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ थी.
  • सभी भक्तों को मंदिर के पट खुलने का इंतजार था.
  • श्री राधा रानी ने भक्तों को गुलाबी रंग के पोशाक में दर्शन दिए.
  • श्री राधा रानी के अलौकिक दर्शन कर सभी भक्त मंत्रमुग्ध हो गए.
  • पट खुलने के बाद पूरा मंदिर प्रांगण राधा रानी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा.
  • भक्तों ने राधा रानी के साथ अष्ट सखियों के दर्शन कर अपने आप को धन्य माना.

राधा रानी के अलौकिक दर्शन अपने आप को धन्य मान रही हूं.
-सिम्मी, श्रद्धालु
राधा रानी के साथ अष्ट सखियों के दर्शन कर अपने आप को धन्य मान रही हूं
-प्रीति, श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details