मथुरा:जिले में द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन एआरटीओ द्वारा बस स्टैंड पर एक आई कैंप लगाया गया. इसमें बस चालक और परिचालकों के आई साइड टेस्ट किए गए. लंबी दूरी की बसों को ले जाने वाले करीब 35 चालकों की डॉक्टर ने फिटनेस भी चेक किया.
- सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन एआरटीओ द्वारा बस स्टैंड पर एक आई कैंप लगाया गया.
- इसमें चालक और परिचालकों का आई टेस्ट किया गया.
- डॉक्टरों द्वारा कैंप में करीब 35 चालक परिचालकों के फिटनेस चेक किए गए.
- चालक और परिचालकों को अस्पताल द्वारा मेडिसिन भी दी गई है.