मथुरा: विश्व प्रसिद्ध बरसाना की लट्ठमार होली खेलने के लिए और अपनी प्रस्तुति देने के लिए देश के कोने-कोने से कलाकार पहुंच रहे हैं. कलाकारों का कहना है कि वह हर साल की तरह इस साल भी बरसाना में होली खेलने के लिए पहुंचे हैं. इसके साथ ही हम अपनी प्रस्तुति देकर यहां पहुंचे लोगों को आनंदित करेंगे, जिससे ब्रज की परंपरा को और उकेरा जा सके.
बुंदेलखंड के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. पूरा बरसाना होली के रंग में रंगा नजर आ रहा है. हर तरफ उड़ता हुआ गुलाल और ढोल की थाप लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. देश-विदेशों से भी भारी संख्या में बरसाना में आए लोग लट्ठमार होली खेलने के लिए पहुंचे हैं. वहीं देश के कोने-कोने से आए कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देने के लिए श्री लाडली राधा रानी मंदिर पहुंच रहे हैं. अलग-अलग राज्यों से आए कलाकार. विभिन्न वेशभूषा में कलाकार अपनी अलग-अलग सुंदर प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोहने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. वहीं अयोध्या से आए कलाकार शेखर का कहना है कि बरसाना की होली का अलग ही महत्व है. वह हर साल बरसाना में होली खेलने के लिए पहुंचते हैं. यहां पहुंचने के बाद और होली खेलने के बाद अलग ही आनंद आता है.
ये भी पढ़ें-बरसाना में आज खेली जाएगी लट्ठमार होली
राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में रंगोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. बुंदेलखंड से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति पेश की. तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रदेश ही नहीं देश के कोने-कोने से कलाकार यहां आए हुए हैं.
दूरदराज से बरसाना पहुंचे कलाकार. कलाकार वंदना कुशवाहा ने बताया कि बुंदेलखंड से सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए यहां आए हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बरसाने में आए थे. उनके सामने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. बरसाना आकर बहुत ही अच्छा लगा.