उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रंगोत्सव: बरसाना में कलाकारों ने गाए रसिया गीत, झूमे श्रद्धालु - cm yogi in mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बरसाना में मंगलवार को बड़े ही धूमधाम के साथ रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु रसिया गीत पर झूमते नजर आए.

etv bharat
कलाकारों ने गाए रसिया गीत.

By

Published : Mar 3, 2020, 8:41 PM IST

मथुरा:राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में बड़े ही धूमधाम के साथ ब्रज रंगोत्सव का शुभारंभ हुआ. कई जिलों से आए कलाकारों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. बरसाना कस्बे के राधा बिहारी इंटर कॉलेज के मैदान में रंगोत्सव कार्यक्रम देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे और रसिया गीत पर झूमते नजर आए. अयोध्या, मथुरा, प्रयागराज और बनारस के कलाकारों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. ब्रज में होली 40 दिनों तक खेली जाती है. आज बरसाने में लड्डू मार होली खेली गई.

कलाकारों ने गाए रसिया गीत.
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी वंदना ने कहा कि ब्रज में होली का अद्भुत आनंद देखने को मिलता है. होली देशभर में धूमधाम के साथ खेली जाती है, लेकिन ब्रज की बात ही कुछ और है. राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में आज लड्डू मार होली खेली गई. बुधवार को लट्ठमार होली बड़े ही धूमधाम के साथ खेली जाएगी. कृष्ण रूपी कलाकार दीक्षा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में रसिया के गीत बड़ी धूमधाम के साथ गाए गए. खुद मुख्यमंत्री जी ने होली के रसिया गीतों की तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details