मथुरा: शहर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही उनके लिए और दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. कुछ ऐसा ही मामला मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां चंद्रपुरी कॉलोनी के नजदीक उस समय एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार आर्मी ट्रक ने अनियंत्रित होकर मां-बेटी और एक ढाई वर्षीय बच्चे को रौंद दिया. हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि अन्य दो घायल हो गए.
दरअसल मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालाजीपुरम कॉलोनी की रहने वाली 38 वर्षीय कल्पना अपनी 13 वर्षीय बेटी स्नेहा और ढाई वर्षीय भतीजे आर्यन के साथ सामान खरीदने के लिए बाजार आई हुई थीं, जैसे ही तीनों लोग बाजार से सामान खरीद कर वापस अपने घर के लिए जा रहे थे. इसी दौरान चंद्रपुरी कॉलोनी के नजदीक एक आर्मी ट्रक ने मुड़ते समय तीनों लोगों को टक्कर मार दी.