उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत - सड़क हादसे में जवान की मौत

यूपी के मथुरा जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र के टैंक चौराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक सेना के जवान की मौत हो गई.

सड़क हादसे में जवान की मौत
सड़क हादसे में जवान की मौत .

By

Published : Jul 27, 2020, 1:34 PM IST

मथुरा: जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र के टैंक चौराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक सेना के जवान की मौत हो गई. बता दें, 32 वर्षीय अनुज सेना में सिपाही के पद पर दिल्ली में असम राइफल यूनिट में तैनात थे. अलीगढ़ के इंगलास के रहने वाले थे. रिफाइनरी थाना क्षेत्र के टाउनशिप पर किराए के मकान पर अपने बीवी-बच्चों के साथ रहते थे. कुछ दिन पूर्व ही अनुज छुट्टी लेकर घर पर आए थे.

अनुज अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर होली गेट सामान खरीदने के लिए गए थे. जब बाजार से सामान खरीद कर वापस आ रहे थे, तो जैसे ही वह सदर बाजार थाना क्षेत्र के टैंक चौराहे के नजदीक पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने अनुज की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना को आसपास के लोगों ने देखा तो आनन-फानन में पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस अनुज को अस्पताल ले जाना चाही, लेकिन उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया. दूसरी तरफ मौके का फायदा उठाकर वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया.

जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में हर रोज लोग अपनी जान गवां रहे हैं. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जा रहे हैं. 32 वर्षीय जवान अनुज की मौत की सूचना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details