मथुरा :नौझील थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम हुए सड़क हादसे में 21 वर्षीय आर्मी के जवान पवन कुमार की मौत हो गई. पवन कुमार वृंदावन से अपनी मां संतोष देवी की दवाई लेकर अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में अपने गांव जिकरपुर लौट रहे थे. तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से पवन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मथुरा : सड़क हादसे में आर्मी जवान की मौके पर मौत - mathura news
अलीगढ़ के रहने वाले आर्मी जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई. जवान अलीगढ़ से मोटरसाइकिल पर सवार होकर वृंदावन पहुंचा था. वहां से वापस लौटते समय हादसे में उसकी मौत हो गई.
कैसे हुई घटना?
21 वर्षीय पवन कुमार आर्मी में ग्रेनेडियर कोर में जबलपुर में सिपही के पद पर तैनात थे.
इनकी मां की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी.
पवन मोटरसाइकिल पर अपनी मां और पिताजी को लेकर वृंदावन पहुंचे थे.
लौटते समय किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से पवन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
वहीं उनकी मां संतोष देवी और पिता गुलजार सिंह घायल हो गए.
पवन कुमार कल शाम जिकरपुर गांव थाना टप्पल जिला अलीगढ़ से वृंदावन में अपनी मां के लिए खांसी की दवाई लेने के लिए आए हुए थे. जब वह दवाई लेकर वापस जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से 21 वर्षीय पवन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं साथ में आए माता-पिता घायल हो गए.
- हरेंद्र सिंह, मृतक का बड़ा भाई