मथुरा :जनपद के हाईवे थानाक्षेत्र के अंतर्गत नरहौली पुल के नजदीक एक सड़क हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गई. जवान छुट्टी लेकर आया था और मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल पत्नी को लेने जा रहा था.
इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होते हुए जवान की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही जवान की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत, पत्नी को लेने जा रहा था ससुराल पुलिस द्वारा मृतक जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. घटना की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, चालक मौके से फरार हो गया. दरअसल, जनपद के सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधा कृष्णा धाम कॉलोनी का रहने वाला 25 वर्षीय अनूप गौतम सेना में सिपाही के पद पर सिग्नल रेजीमेंट में तैनात था जोकि 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक छुट्टी लेकर अपने घर आया था.
यह भी पढ़ें :नींव की खुदाई के दौरान दीवार गिरी, एक मजदूर की मौत चार घायल, पढ़ें पूरी खबर
जब अनूप हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटीवी के नजदीक अपनी ससुराल से अपनी पत्नी निकिता को लेने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था. जैसे ही वह नरहौली पुल के नजदीक पहुंचा, एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने अनूप को टक्कर मार दी. इसके चलते जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
भीड़ को आता देख ट्रक चालक मौके से अपने ट्रक को लेकर फरार हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
जनपद मथुरा में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही उनके लिए और दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.