मथुरा: जनपद भर में स्कूल कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो टीम मनचलों के ऊपर कड़ी निगाह गड़ाए हुए है. एंटी रोमियो टीम द्वारा मनचले युवकों के ऊपर उन्हें पकड़कर कठोर कार्रवाई की जायेगी. एंटी रोमियो टीम जवान सादे कपड़ों में स्कूल कॉलेजों के बाहर खड़े होकर ऐसे युवकों पर नजर रखते हैं.
एंटी रोमियो टीम की मनचलों पर कड़ी नजर.. मनचलों पर एंटी रोमियो स्क्वायड रखेगा नजर
महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध और युवतियों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए मथुरा में एंटी रोमियो टीम द्वारा स्कूल कॉलेजों के बाहर खड़े होकर मनचले युवकों और असामाजिक तत्वों के ऊपर कड़ी निगाह रखी जा रही है.
इसी क्रम में एंटी रोमियो टीम द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत केआर गर्ल्स डिग्री कॉलेज के बाहर बुधवार को मनचले युवकों को पकड़ कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई. एंटी रोमियो टीम द्वारा जो युवक आते जाते छात्राओं पर फब्तियां कसते हैं या कमेंट करते हैं, ऐसे युवकों को पकड़कर उनका चालान किया और कठोर कार्रवाई की गई.