मथुरा:सावन के पहले सोमवार में जनपद मथुरा में सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है .मथुरा के पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद के सभी मंदिरों में एंटी रोमियो टीम और पुलिसकर्मी सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात किए गए हैं.
मथुरा के मंदिरों में एंटी रोमियो टीम तैनात, सुरक्षा के हैं पूरे इंतजाम - sawan news
मथुरा के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है. पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद के सभी मंदिरों में एंटी रोमियो टीम और पुलिसकर्मी सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात किए गए हैं .
![मथुरा के मंदिरों में एंटी रोमियो टीम तैनात, सुरक्षा के हैं पूरे इंतजाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3911274-440-3911274-1563785956617.jpg)
सीओ सिटी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस के आलाधिकारियों ने रविवार की रात्रि भी सभी मंदिरों में सुरक्षा का जायजा लिया है. महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए जनपद के सभी मंदिरों में एंटी रोमियो टीम के साथ महिला पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. समय-समय पर पुलिस के आलाधिकारी भी मंदिरों का जायजा ले रहे हैं.
- जनपद मथुरा में सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
- भक्तों की भीड़ को देखते हुये प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के किये हैं पुख्ता इंतजाम.
- सभी मंदिरों में महिला सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो टीम और महिला पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं
- पुलिस के आला अधिकारी समय समय पर ले रहें हैं मंदिरों का जायजा.
मथुरा जनपद में सावन के पहले सोमवार को देखते हुए जनपद के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुये पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद के सभी मंदिरों में एंटी रोमियो टीम के साथ सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर सतर्क है. सुरक्षा के व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं
-राकेश कुमार, सी ओ सिटी मथुरा