मथुरा:हाथरस प्रकरण में दंगा फैलाने की साजिश करने वाले चार कथित पत्रकारों को सोमवार देर शाम पुलिस ने मांट थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया था. मंगलवार को इन चारों अभियुक्तों पर शांति भंग के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया. वहीं हाथरस प्रकरण को लेकर रची जा रही साजिश के खिलाफ पुलिस ने एक और मुकदमा इन चारों अभियुक्तों पर दर्ज किया है. इसके साथ ही खुफिया विभाग की जांच एजेंसियां भी जांच में जुटी है.
जनपद के मांट थाना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पर सोमवार देर शाम कार से अतीकुर्रहमान, आलम, सिद्दीकी और मसूद कथित पत्रकार के भेष में हाथरस जा रहे थे कि तभी पुलिस ने इन चारों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए चारो सदस्य पीएफआई के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं, जिनके पास से कार की चेकिंग के दौरान लैपटॉप, पेन ड्राइव, डायरी और कुछ मोबाइल भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि ये चारो कथित पत्रकार हाथरस पहुंचकर सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के प्रयास में थे. बुधवार को दोपहर बाद मांट थाने में चारों अभियुक्तों के खिलाफ एक और मुकदमा जिला प्रशासन द्वारा दर्ज कराया गया है.