मथुराःअखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से डैंपियर नगर स्थित एक विद्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसमें महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस की परपोती राज्यश्री चौधरी ने एलान किया कि छह दिसंबर को श्री कृष्ण के वास्तविक जन्मस्थान शाही ईदगाह पर बाल गोपाल का जलाभिषेक किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस जलाभिषेक के लिए कई नदियों का जल लाया जाएगा. इसकी जानकारी संगठन ने गृह मंत्रालय को दे दी है.
उन्होंने बताया कि संगठन के पदाधिकारी पांच दिसंबर को मथुरा पहुंच जाएंगे. कई जिलों से भी कार्यकर्ता जलाभिषेक में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे. छह दिसंबर को यहां पर बाल गोपाल का जलाभिषेक किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने हमारे जीवन को नई दिशा दी. उन्होंने गीता का ज्ञान दिया. उन्होंने कहा कि कृष्ण का हमारे जीवन में विशेष महत्व है. इस वजह से ही यह फैसला लिया गया है.