मथुरा: पुष्टिमार्ग संप्रदाय के द्वारकाधीश मंदिर में बुधवार को अन्नकूट व गोवर्धन पूजा (annakoot festival celebrated dwarkadhish temple) की गई. इस मौके पर दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया.
दरअसल, 26 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण होने के कारण मंदिर में अन्नकूट का पर्व नहीं मनाया गया था. इस वजह से शहर के कोतवाल कहे जाने वाले द्वारकाधीश मंदिर में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ अन्नकूट महोत्सव मनाया गया. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के दर्शन किए और मंदिर प्रांगण के चबूतरे पर सिंहासन में विराजमान ठाकुर जी को अनेक प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया. पुष्टिमार्ग संप्रदाय के मंदिरों में आज ही के दिन गोवर्धन अन्नकूट महोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है. राजस्थान के कांकरोली और मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में दूरदराज से आए श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं.