मथुरा:महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पचावर में उस समय हड़कंप मच गया. जब खेतों में पड़े हुए पशुओं के चारे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. सूचना मिलते ही ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर आग को बुझाने का प्रयास किया. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में पशुओं के चारे में लगी आग - मथुरा में लॉकडाउन
यूपी के मथुरा में मंगलवार को खेत में पड़े हुए चारे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.
पशुओं के चारे में लगी आग
जानें पूरा मामला
मामला महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पचावर का है, जहां खेत में एकत्रित किए हुए पशुओं के चारे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने बताया हजारों रुपये का चारा जलकर राख हो गया. वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर पर घटना की जांच शुरू कर दी है.