उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में पशु मेला की तैयारी अंतिम दौर में, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन - mathura news in hindi

यूपी के मथुरा में 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पशु मेले का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए पशुपालन विभाग के अधिकारी मेले की तैयारी का जायजा लिए और इसे अंतिम रूप देने में लगे हैं.

पशु मेला की तैयारी.

By

Published : Sep 10, 2019, 1:50 PM IST

मथुराः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को कान्हा की नगरी मथुरा पहुंच रहे हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में पशु मेले का और एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे. इससे पशुओं को होने वाली बीमारी का बेहतर इलाज किसानों को मिल सकेगा.

जानकारी देता संवाददाता.

इसे भी पढ़ें- 11 सितंबर को मथुरा पहुंचेंगे पीएम मोदी, किसानों को देंगे सौगात!

वेटरनरी परिसर में 7 एकड़ में पशु मेले लगाया जा रहा है. पशुपालन विभाग के अधिकारी कई दिन पहले ही मथुरा आ चुके हैं. विभाग के अधिकारी मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. 11 सितंबर को सबसे पहले पशु मेले का उद्घाटन किया जाएगा और किसानों को यह बताया जाएगा कि पशुओं का कैसे और बेहतर इलाज मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details